दिल्ली से ‍टेस्ट मैच की मेजबानी छीनी

सोमवार, 28 दिसंबर 2009 (13:00 IST)
ND
फिरोजशाह कोटलमैदान पर रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच पाँचवें और अंतिम एक दिवसीय मैच के अप्रत्याशित ड्रामे के बाद दिल्ली जिला क्रिकेट एसो‍सिएशन की भारी फजिहत हुइसफजिहत के बीच उससे फरवरी-मार्च में ‍दक्षिण अफ्रीका के प्रस्तावित दौरे में टेस्ट मैच की मेजबानी छीन ली गई है।

सूत्रों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा अगले वर्ष फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है और मेहमान टीम भारत के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है। इन दो में से एक टेस्ट की मेजबानी फिरोजशाह कोटला को करनी थी लेकिन अंतिम वनडे मैच को रद्द करने के साथ ही उससे अफ्रीका-भारत टेस्ट मैच की मेजबानी छीन ली गई।

वैसे कोटला से मेजबानी छीने जाने की खबर को इसलिए आश्चर्य के साथ नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि इसी मैदान पर रविवार को 50 हजार दर्शकों के साथ छल किया गया था। वनडे मैच के 24 ओवरों के आते-आते पिच में आए असमान उछाल ने मैच को रद्द करने की परिणति में बदल दिया था।

मैच को रद्द करने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मैदान और पिच समिति को बर्खास्त कर दिया। इसके बाद दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन ‍की पिच कमेटी ने अपने इस्तीफे दिए। इसके बाद आईसीसी ने अभी तक दिल्ली पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सुरक्षित रखा है।

एक महीने में ले लिया जाएगा फैसला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ हारुन लोर्गट ने दिल्ली में चल रही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोटला पर मैच रद्द करने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस मामले का जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया गया है। जवाब आने के बाद एक माह के भीतर आईसीसी दिल्ली के बारे में कोई फैसला लेगा। लोर्गट के मुताबिक जनवरी माह में हम कोई न कोई निर्णय जरूर ले लेंगे।

खेल मंत्री ने दिल्ली और बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया : केन्द्रीय खेल मंत्री एमएस गिल ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच रद्द किए जाने के मामले में अपना बयान देते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन दोनों ही‍ जिम्मेदा हैं।

इसी बीच यह भी सुगबुगाहट होने लगी है कि हो सकता है कि आईसीसी 2011 में होने वाले विश्वकप के दिल्ली में होने वाले मैचों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दे। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें