भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के परिवार को धमकीभरे पत्र लिखने के मामले में एक सप्ताह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि पुलिस का दावा है कि उसने आरोपी की शिनाख्त कर ली है।
धोनी के परिवार को लिखे धमकीभरे पत्रों में 50 लाख रुपए की माँग की गई थी। किसी तसलीम नामक व्यक्ति ने ये पत्र भेजे थे।
पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक संपत मीणा ने बताया कि मामले की जाँच चल रही है। अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
मीणा ने 31 दिसंबर को मीडिया को बताया था कि प्रारंभिक जाँच में यह तसलीम नामक किसी व्यक्ति की करतूत लगती है, जिसके नाम फिरौती के मामले पहले भी दर्ज हैं। पुलिस ने पिछले सप्ताह तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया था।
मीणा ने बताया कि धोनी के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है और चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उनके घर के बाहर पहरा दे रहे हैं। इस बीच धोनी फैंस क्लब ने पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की है।