महेंद्रसिंह धोनी की नेतृत्व क्षमता को मंगलवार को तब और बढ़ावा मिला जब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि यह एक दिवसीय कप्तान अब अनिल कुंबले से टेस्ट कप्तानी संभालने के लिए तैयार है।
कर्स्टन ने कहा धोनी टेस्ट कप्तानी के लिए तैयार है, लेकिन अभी जल्दबाजी की कोई जरूरत नहीं है। अनिल ने शानदार काम किया है। वह बहुत अच्छा कप्तान है और वह भारत की तरफ से काफी ओवर करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि धोनी को क्रिकेट की अच्छी समझ है। उसके पास परिस्थितियों को समझने का शानदार कौशल है। वे विश्व में सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय बल्लेबाज है। वे हर तरह की परिस्थितियों में अच्छा खेलते हैं साथ ही बढ़िया विकेटकीपर भी हैं।
युवराजसिंह की लंबे समय से चल रही खराब फार्म के बारे में पूछे जाने पर कर्स्टन ने कहा कि यह ब्रेक उसे बढ़िया वापसी करने में मददगार साबित होगा।