पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने नसीम अशरफ को अगले तीन साल के लिए (पीसीबी) का अध्यक्ष बरकरार रखा है।
पीसीबी के मुख्य सरंक्षक राष्ट्रपति मुशर्रफ के सचिवालय से जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है।
इस अधिसूचना में यह जानकारी भी दी गई है कि पीसीबी के नए संविधान के मुताबिक बोर्ड की संचालन समिति में छह तकनीकी अधिकारियों के अलावा दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों को शामिल किया गया है।
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी इंतिखाब आलम और एजाज बट को 15 सदस्यीय संचालन समिति में नामित किया गया है, जो अध्यक्ष नसीम अशरफ की देश में क्रिकेट संचालन के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने में सहायता करेंगे।