रिकी पोंटिंग और उनकी टीम भारत में नस्लीय भेदभाव की शिकायत कर रही है, लेकिन इसी बीच मानवाधिकार से संबंधित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया में भी नस्लवाद होता है।
'द ऑस्ट्रेलियन' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मानवाधिकार और समानता आयोग ने हाल में ऑस्ट्रेलियाई खेलों में सांस्कृतिक विविधता और नस्लवाद पर एक सर्वे किया था, जिसका नतीजा बहुत अच्छा नहीं है।
नस्लीय भेदभाव आयुक्त टॉम कालमा के हवाले से कहा गया है- यह स्पष्ट है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी बड़े खेलों में नस्लीय भेदभाव और टिप्पणियों की घटना होती है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में नस्लवाद के डर से ही कई लोग खेलों में हिस्सा नहीं लेते।
रिपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के क्रिकेटरों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव की घटनाओं का जिक्र किया गया है। इसके अलावा फुटबॉल मैचों के दौरान दो संप्रदायों के लोगों के बीच भिड़ंत का जिक्र करते हुए कहा गया है कि ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक दशक से भी अधिक समय से नस्लवाद ऑस्ट्रेलियाई खेल का हिस्सा है।