न्यूजीलैंड सात विकेट से विजयी

रोस टेलर और डेनियल फ्लिन के बीच नाबाद 89 रन की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहाँ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज पर सात विकेट से जीत दर्ज कर पाँच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर पा ली।

कप्तान डेनियल विटोरी ने महज 20 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 41.4 ओवर में सिर्फ 128 रन पर समेट दिया। इस जीत से मेजबान टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। शनिवार को हुए दूसरे मैच में इंडीज ने पाँच विकेट से जीत दर्ज की जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

विटोरी ने कहा मुझे लगता है कि यह जीत गेंदबाजों ने सुनिश्चित की। विकेट से भी मदद मिली लेकिन अंत में यह एक आसान जीत थी जिससे ड्रेसिंग रूम में खुशी छा गई। वेस्टइंडीज की तरफ से शिवनारायण चंद्रपाल ने 45 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। लेकिन गेंदबाजों की मुफीद पिच पर उसका कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।

न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 34 रन में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गँवा दिया। राइडर ने 14 और ब्रैंडन मैकुलम ने 18 रन बनाए।

एक समय स्कोर तीन विकेट पर 40 रन था। लेकिन टेलर और फ्लिन ने न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। टेलर ने 50 गेंद का सामना करते हुए 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पाँच चौके और तीन छक्के जड़े। फ्लिन ने 23 रन की पारी में 34 गेंद खेली।

काइल मिल्स ने इंडीज की पारी को ध्वस्त करने की शुरुआत की। उन्होंने आठ ओवर के शुरुआती स्पेल में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिसमें जेवियर मार्शल मैच की चौथी गेंद पर शून्य पर पैवेलियन लौट गए।

विटोरी ने मिल्स की शुरुआत का पूरा फायदा उठाया और पाँचवाँ, छठा सातवाँ और आठवाँ विकेट हासिल किया।
चंद्रपाल हाथ की चोट से उबरने के बाद पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में आज मैदान पर उतरे और सतर्कता से खेलते हुए 77 गेंद में 45 रन बनाए।

निकिता मिलर ने नाबाद 25 रन और फिडेल एडवर्ड्स ने 13 रन की पारी खेलते हुए अंतिम विकेट के लिए 27 रन की भागीदारी की। साउथी ने रामनरेश सरवन को पांच रन और मिल्स ने नौंवें ओवर में इंडीज के कप्तान क्रिस गेल को 18 रन पर आउट किया। साउथी ने शान फिंडेल को आठ रन पर पैवेलियन भेजा।

विटोरी ने फिर दिनेश रामदीन (1), किरोन पोलार्ड (1), जेरोम टेलर (4) और डेरेन पावेल (1) के विकेट हासिल किए। इस समय टीम का स्कोर आठ विकेट पर 74 रन था। चंद्रपाल 35वें ओवर तक क्रीज पर जमे हुए थे लेकिन राइडर ने अपने पहले ओवर में उन्हें पैवेलियन की राह दिखाई।

इंडीज की टीम ने नौ विकेट 101 रन पर गँवा दिए थे लेकिन मिलर और एडवर्ड्स ने 42वें ओवर तक टीम को क्रीज पर टिकने में मदद की।

वेबदुनिया पर पढ़ें