पर्याप्त जश्न मनाने का समय नहीं मिला:अफरीदी

सोमवार, 13 जुलाई 2009 (16:14 IST)
पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि उनकी टीम को टी-20 विश्व कप जीतने का जश्न मनाने का पर्याप्त समय नहीं मिला।

श्रीलंका के खिलाफ मौजूद टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलने वाले अफरीदी ने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने का अहसास अभी शुरू ही हुआ था कि क्रिकेटर दौरे के लिए रवाना हो गए।

अफरीदी ने कहा कि जीत के स्वाद का लुत्फ उठाने के लिए टीम को कम से कम एक माह का समय मिलना चाहिए था। जश्न का लुत्फ उठाने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए था। यह दुर्भाग्यशाली है कि उन्हें समय नहीं मिला।

अफरीदी के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाड़ियों को तुरंत टेस्ट मैचों के मुताबिक ढलने में परेशानी हुई जिसके कारण उनकी टीम संघर्ष कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें