माइकल क्लार्क अपनी मंगेतर के पिता की मौत के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के किंगस्टन में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएँगे।
क्लार्क ने मॉडल लारा बिंगल के पिता ग्राहम बिंगल की अंत्येष्टि में शिरकत की। उन्होंने कहा वे 23 मई तक सबीना पार्क नहीं पहुँच सकते।
पहला टेस्ट 22 मई से शुरू होगा। क्लार्क ने कहा कि लारा और उसके परिवार के लिए यह काफी मुश्किल समय है। मैंने कुछ और दिन तक इस परिवार के साथ सिडनी में रहने का फैसला किया है।
मैं पहले टेस्ट में नहीं खेल पाऊँगा। मैं एंटीगा में दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ जाऊँगा। ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं और एडम गिलक्रिस्ट के संन्यास लेने के बाद यह पहला मौका होगा, जब क्लार्क टेस्ट टीम के उप-कप्तान के रूप में किसी श्रृंखला में शिरकत करेंगे।
पहले टेस्ट के लिए साइमन कैटिच के क्लार्क की जगह लेने की उम्मीद है।