पहले टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम घोषित
मंगलवार, 30 जून 2009 (16:34 IST)
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
कुमार संगकारा कप्तान होंगे। टीम इस प्रकार है- कुमार संगकारा (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, मलिंथा वर्णपुरा, तरंगा परनाविताना, महेला जयवर्धने, तिलन समरवीरा, तिलकरत्ने दिलशान, एंजेलो मैथ्यूज, चामरा कापूगेदारा, अजंता मेंडिस, तिलिना तुषारा, नुवान कुलशेखरा, धम्मिका प्रसाद, कौशल सिल्वा सुरंगा लकमल।