पाक के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीत सकते हैं-सैमी

गुरुवार, 12 मई 2011 (19:40 IST)
वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीत सकती है। कैरेबियाई टीम आज तक कभी इस एशियाई टीम से घरेलू टेस्ट श्रृंखला में पराजित नहीं हुई है। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज से गयाना नेशनल स्टेडियम में शुरू होगा।

सैमी ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि हम श्रृंखला जीत सकते हैं। हमें यह विश्वास इसलिए है क्योंकि हमने इस श्रृंखला के लिये अच्छी तैयारी की है और हम जानते हैं कि घरेलू मैदानों पर हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम दो मैच में हमारी बल्लेबाजी में सुधार देखा गया तथा टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार और आत्मविश्वास से भरा है।’ पाकिस्तान ने वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैच जीते लेकिन वेस्टइंडीज बाकी बचे दो मैच जीतकर अच्छी वापसी की।

सैमी ने कहा कि उनकी टीम अंतिम दो मैचों में जीत की लय को टेस्ट श्रृंखला में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें