पाक खिलाड़ियों की सूची तैयार

शनिवार, 17 मई 2008 (14:22 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चयन समिति ने बांग्लादेश में आठ जून से शुरू हो रही तीन देशों की क्रिकेट श्रृंखला के लिए बीस खिलाड़ियों की सूची तैयार की है। चयन समिति इन बीस खिलाड़ियों की सूची बीस मई को पीसीबी को सौंप देगी।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि ज्यादातर पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत में आईपीएल टूर्नामेंट में खेल रहें हैं इसलिए बोर्ड का त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले अभ्यास शिविर आयोजित करने का कोई इरादा नहीं है।

बांग्लादेश में होने वाली इस त्रिकोणीय श्रृंखला में मेजबान देश के अलावा भारत और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें