इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया गया और इस पूरे हंगामे के लिए मीडिया के पूर्वाग्रह को जिम्मेदार ठहराया।
मोदी ने कहा कि मीडिया पूर्वाग्रह से प्रभावित है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जिम्बाब्वे जैसे देशों के खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने के बारे में किसी ने बात नहीं की। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं चुनने को लेकर कोई पूर्वनियोजित साजिश नहीं थी।
मंगलवार को आईपीएल नीलामी के लिए जिन 67 खिलाड़ियों को रखा गया था उसमें 11 पाकिस्तानी थे लेकिन इनके लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। इस घटनाक्रम से सीमा पार के खिलाड़ी, राजनेता और प्रशंसक काफी नाराज हो गए।
पाकिस्तान सरकार ने तो करारा जवाब देते हुए यहाँ तक कह दिया कि वह अपने क्रिकेटरों के प्रति ‘शर्मनाक’ बर्ताव का उचित जवाब देगा।
बॉलीवुड अदाकारा और राजस्थान रायल्स टीम की सहमालिक शिल्पा शेट्टी ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खिलाफ किसी तरह की साजिश की योजना से इनकार कर दिया। शिल्पा ने कहा कि यह फैसला पूर्व नियोजित नहीं था। हमने दुनिया के कुछ महानतम खिलाड़ियों को गँवा दिया लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या कई अन्य की बात क्यों नहीं कर रहा जिन्हें नीलामी में नहीं चुना गया। (भाषा)