आईपीएल की नीलामी में नहीं चुने जाने से नाराज पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने फैसला किया है कि वे भविष्य में तब इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने से बचेंगे, जब तक भारत पाक के राजनयिक संबंध सामान्य नहीं हो जाते।
आईपीएल की नीलामी में नहीं चुने के बाद खिलाड़ियों ने ब्रिसबेन में बैठक का आयोजन किया। पाकिस्तान टीम वहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे श्रृंखला खेलने गई हुई है। खिलाड़ियों ने इस बैठक में फैसला किया कि वे तब तक इस प्रतियोगिता से बचने का प्रयास करेंगे और जब तक दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं हो जाते।
सूत्रों के अनुसार पाक क्रिकेटर इस बात से काफी परेशान थे कि किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। उनको लगता है कि यह आईपीएल की सोची समझी नीति है जिससे हमें सार्वजनिक रूप से अपमान किया जा सके। (भाषा)