सईद अजमल (63 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तानी स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। मेजबान टीम 209 रन पर अपने नौ विकेट गंवा चुकी है।
ऑफ स्पिनर अजमल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ओपनर लेंडल सिमंस (49), शिवनारायण चंद्रपाल (27), ब्रैंडन नेश (5) और कार्लटन बा (4) को पैवेलियन की राह दिखाई। मोहम्मद हफीज और अब्दुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को एक विकेट मिला।
स्टंप्स के समय केमर रोश 16 रन और देवेन्द्र बिशू दस रन बनाकर क्रीज पर थे। मेजबान टीम की तरफ से ओपनर सिमंस ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए जबकि अनुभवी चंद्रपाल ने 27 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेवोन स्मिथ 13 रन बनाकर हफीज की गेंद पर बोल्ड हो गए। हफीज ने तेज गेंदबाज उमर गुल के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की।
पहला विकेट 15 रन पर गिर जाने के बाद सिमंस और ड्वेन ब्रावो ने हालांकि धीमी बल्लेबाजी की। लेकिन टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। लंच तक 31 ओवर फेंके गए जिसमें 66 रन बने। लंच के समय सिमंस तीन चौकों की मदद से 30 रन और ब्रावो दो चौकों के सहारे 23 रन बनाकर क्रीज पर थे।
दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। लेकिन पाकिस्तान ने लंच के बाद के सत्र में दो विकेट और अंतिम सत्र में छह विकेट चटकाते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। वेस्टइंडीज के गिरे नौ विकेटों में से पांच पगबाधा आउट हुए जिनमें से तीन अजमल के खाते में गए।
रियाज ने ब्रावो (25) को अंदर आती गेंद पर पगबाधा किया। उनकी एक गेंद सिमंस के घुटने से जाकर टकराई। सिमंस के खिलाफ पगबाधा की जोरदार को अंपायर ने नकार दिया लेकिन दर्द के मारे इस सलामी बल्लेबाज को पैवेलियन लौटना पड़ा।
वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरने के बाद सिमंस एक बार फिर क्रीज पर लौटे लेकिन अपने स्कोर में आठ रन जोड़ने के बाद वह अजमल का शिकार बन गए। वह एक रन से अपना अर्द्धशतक बनाने से चूक गए। (वार्ता)