पाकिस्तान-श्रीलंका श्रृंखला पर लगी रोक

बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (15:12 IST)
पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति देश के क्रिकेट पर लगातार बुरा असर डाल रही है और इसी वजह से प्रीमियर लीग और श्रीलंका को श्रृंखला के लिए इसी साल आमंत्रित करने की योजना पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

पीसीबी के अधिकारियों ने पुष्टि की कि श्रीलंका में हाल में हुई बैठक में अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि उनके खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं की वजह से पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीपीएल) ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में खेलने के लिए पाकिस्तान आने के इच्छुक नहीं हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘श्रीलंकाई अधिकारियों ने भी कहा है कि वह चाहेंगे कि भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान में इस साल होने वाली श्रृंखला दुबई और अबुधाबी जैसे तटस्थ स्थान पर हों।’ पाकिस्तान बोर्ड को आशा थी कि श्रीलंकाई बोर्ड पाकिस्तान में कुछ सीमित ओवर मैच और अन्य मैच अबुधाबी और दुबई में खेलने के लिए तैयार हो जाएगा।

एक सूत्र ने कहा, ‘स्थिति यह है कि अब श्रीलंकाई अधिकारी अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने के लिए बहुत इच्छुक नहीं हैं क्योंकि उनकी टीम पर हुए हमले की याद श्रीलंकाई लोगों के मन में अब भी ताजा हैं।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें