पारनेल दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल

शनिवार, 9 जनवरी 2010 (11:49 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीका टीम में वायने पारनेल और लेग स्पिनर इमरान ताहिर को शामिल किया गया है। पारनेल और ताहिर को गुरुवार से वांडरर्स पर शुरू होने वाले श्रृंखला के चौथे और निर्णायक टेस्ट से पहले 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

FILE
केपटाउन में जीत के करीब आकर रह गई दक्षिण अफ्रीका टीम इस टेस्ट में श्रृंखला बराबरी के लिए भरसक प्रयास करेगी।

पारनेल दक्षिण अफ्रीका की ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी उन्हें अपने टेस्ट करियर का आगाज करना है। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें