पार्नेल और सोटसोबी द. अफ्रीकी टीम में

बुधवार, 28 जनवरी 2009 (17:14 IST)
ऑस्ट्रेलिया से श्रृंखला पहले ही जीत चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुक्रवार को पाँचवें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाज डेल स्टेन और मखाया एनटिनी की जगह दो नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है।

पाँच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से विजयी बढत बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने 19 बरस के हरफनमौला वेन पार्नेल और 24 बरस के तेज गेंदबाज लोंवाबो सोटसोबे को मौका दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच विन्नी बार्नेस ने कहा कि दो नए खिलाड़ियों को मौका देने के यह मायने नहीं है कि उनकी टीम इस मैच को हलके में ले रही है।

दक्षिण अफ्रीका यदि आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें