पिछड़ने के बाद हार तय थी-धोनी

सोमवार, 20 दिसंबर 2010 (16:45 IST)
FILE
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने सोमवार को कहा कि पहली पारी में भारी अंतर से पिछड़ने के बाद भारत की हार तय थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 484 रनों की बढ़त बना ली थी। धोनी ने एक पारी और 25 रनों से मिली हार के बाद कहा कि पहली पारी में हम भारी अंतर से पिछड़ गए थे और दक्षिण अफ्रीका ने विशाल स्कोर बना लिया था।

दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि टॉस जीतने के बाद उनका आधा काम हो गया था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की और उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि अधिकांश बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। गौतम गंभीर ने 80 रन बनाए और सचिन ने शतक जड़ा।

उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ कमजोर पक्ष भी रहे। गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें जहीर की वापसी का इंतजार है। अगले टेस्ट के लिए गेंदबाजों को सचेत करना और सही रणनीति बनाना जरूरी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें