पीटरसन को कप्तानी की चाह नहीं

शुक्रवार, 22 जून 2007 (12:22 IST)
दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के एकदिवसीय टीम की कप्तानी संभालने से खुद को अलग करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी के लिए यह सही समय नहीं है।

पीटरसन ने कहा इंग्लैंड टीम की कप्तानी के बारे में मैंने बहुत पहले से सोचा था, लेकिन इसके लिए यह सही समय नहीं है। अभी मेरा काम टीम के लिए खेलना और जीतने में उसकी मदद करना है।

हालाँकि कप्तानी की संभावना को पूरी तरह से इनकार नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुझे भविष्य में देश की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी तो कम से कम नहीं।

28 वर्षीय पीटरसन ने कहा मैंने अपने कॅरिअर में अभी तक केवल 50 वनडे और 25 से ऊपर टेस्ट मैच खेले हैं। अपने होने वाले कप्तान को पूरा सहयोग देने का वायदा करते हुए पीटरसन ने कहा कि जो कोई भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेगा, उसे मेरा पूरा समर्थन मिलेगा। यह नए कोचिंग स्टाफ के साथ एक नया क्षेत्र होगा और यह इंग्लैंड की क्रिकेट के लिए आगे बढने का अच्छा मौका है।

पीटरसन ने टीम के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर पर क्रिकेट फटाफट संस्करण को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इंग्लैंड क्रिकेट में वनडे को महत्वपूर्ण दर्जा दिया जाएगा।

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि करीब तीन वर्षों से मैं वनडे मैच खेल रहा हूँ, लेकिन इस बीच हम बहुत ज्यादा मैच नहीं जीत सके हैं। वनडे को नजरअंदाज किया गया है। यहाँ टेस्ट मैचों के अनुकूल माहौल रहा है।

उन्होंने कहा हम लगातार केवल टेस्ट मैच ही खेल रहें हैं और इसके बाद वनडे खेलना कठिन होता है, लेकिन हमें इन चीजों को खत्म करना होगा क्योंकि हमारे लिए विश्व कप बहुत अच्छा नहीं रहा था। हम सभी को जीतना जरूरी है खासतौर पर वनडे।

वेबदुनिया पर पढ़ें