इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने अपने साथियों को चेताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद उन्हें यह नहीं समझ लेना चाहिए कि आगे भी जीत इतनी ही आसान होगी।
कार्डिफ में हुई बारिश के कारण इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-0 से श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की उम्मीद टूट गई। कल पाँचवें और अंतिम मैच को रद्द करने से पहले तीन ओवर ही फेंके गए थे।
पीटरसन ने कहा कि वह इस प्रगति से संतुष्ट हैं। उन्होंने अगस्त में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी और उनके नेतृत्व में टीम ने एक टेस्ट मैच जीता है, लेकिन इस श्रृंखला में 4-0 से जीतने में उनकी टीम आईसीसी विश्व एक दिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुँच गई।
उन्होंने कहा कि वह अब भी अपने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना जारी रखेंगे, जिससे टीम नवंबर में होने वाले स्टैंडफोर्ड ट्वेंटी-20 मैच की तैयारी करे क्योंकि इसके बाद भारत दौरा भी है।
पीटरसन ने कहा मैं यह कहूँगा कि मैंने जितना सोचा था टीम ने उससे अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ी इस समय सफलता के भूखे हैं। पिछले समय में हमारे कुछ खिलाड़ी सहज क्षेत्र में चले गए थे, लेकिन अब मैं ऐसा कुछ नहीं देखना चाहता।