पीसीए की साइट ने काम करना बंद किया

बुधवार, 24 अक्टूबर 2007 (15:22 IST)
पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) की अधिकृत वेबसाइट मंगलवार से काम नहीं कर रही है, जिसके कारण इसे किसी के द्वारा हैक किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

वेबसाइट क्रिकेट पंजाब डॉट कॉम को खोलने पर पीसीए अध्यक्ष अध्यक्ष आईएस बिंद्रा की तस्वीर की जगह एक मुस्कराती हुई लड़की की तस्वीर नजर आ रही है।

क्रिकेट से संबंधित जानकारी के लिए लिंक्स पर क्लिक करने पर वेबसाइट पर ऑन लाइन क्रेडिट कार्ड एजेंसी बीमा एजेंट डेटिंग सेवा कंप्यूटर गेम्स और नौकरियों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

पीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी एमपी पांडोव और जीएस वालिया ने बताया कि वह वेबसाइट का काम देखने वाली दिल्ली की एजेंसी से लगातार संपर्क में हैं।

वालिया ने कहा कि हम दिल्ली में अपनी एजेंसी के संपर्क में हैं और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि शाम तक इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा।

यह पूछने पर कि क्या उन्हें संदेह है कि वेबसाइट हैक कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस समय हम निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकते।

वेबदुनिया पर पढ़ें