पीसीबी की मदद के लिए तैयार हूँ-मनी

रविवार, 14 सितम्बर 2008 (15:31 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा कि वह मुसीबतों से निकलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं, लेकिन उनके अब तक ऐसा कोई आग्रह नहीं किया गया है।

मनी ने कहा कि मुझसे कुछ नहीं कहा गया है और लोगों के पीछे घूमना मेरी आदत नहीं है। बेशक अगर मुझसे कहा जाएगा तो मैं हमेशा उपलब्ध रहूँगा और मैं पाकिस्तान क्रिकेट की मदद के लिए हमेशा तैयार हूँ, लेकिन अब तक किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है।

मनी ने उन रिपोर्टों को बकवास बताया जिनके मुताबिक देश के क्रिकेट से संबंधित मुद्दों के लिए वह लंदन में इस हफ्ते पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी से मिलने वाले हैं। हालाँकि उन्होंने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने अपने टेलीविजन अधिकारों के विपणन के लिए उनसे मदद माँगी है।

उन्होंने कहा कि हाँ, पीसीबी ने टेलीविजन अधिकारों के विपणन में मदद के लिए मुझे कहा है। मैं पीसीबी ही नहीं, बल्कि किसी भी अन्य क्रिकेट बोर्ड की मदद के लिए हमेशा तैयार हूँ। मैंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मीडिया अधिकार बेचने में भी मदद की थी और मैंने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका बोर्ड की मदद भी की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें