पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को इंडियन प्रीमियर लीग पंचाट के समक्ष हुई ड्रग मामले की सुनवाई के बारे में मीडिया में बयान नहीं देने को कहा है।
पीसीबी से जुड़े सूत्रों ने आज कहा कि आसिफ को कहा गया है कि उन्हें इस मामले पर मीडिया से बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे और अधिक दुविधा पैदा होगी।
आसिफ आईपीएल ड्रग पंचाट की सुनवाई के बाद कल भारत से लौटे थे और उन्होंने कहा था कि पंचाट ने उनकी बात को स्वीकार कर लिया है कि वह आई ड्रॉप की वजह से ही नैंड्रोलोन के लिए पॉजीटिव पाए गए थे।
आसिफ ने लाहौर में बताया था कि उन्हें एक डॉक्टर ने यह आई ड्रॉप लिखी थी, लेकिन उन्होंने इसका नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा लेकिन मैं पंचाट के फैसला सुनाने के बाद ही डॉक्टर का नाम बताऊँगा।