प्रवर्तन निदेशालय के सामने शशांक की पेशी

बुधवार, 10 अगस्त 2011 (19:34 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन में कथित अनियमितताओं के मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए।

मनोहर करीब 12.30 पर निदेशालय पहुंचे और 2.45 पर रवाना हुए। उन्होंने हालांकि मीडिया से बात नहीं की। प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा हमने उन्हें सम्मन भेजा और उन्होंने उस पर अमल किया।

इससे पहले निदेशालय ने भारत के पूर्व हरफनमौला और टीवी कमेंटेटर रवि शास्त्री समेत आईपीएल संचालन परिषद के कुछ सदस्यों को सम्मन जारी किए थे।

पिछले महीने निदेशालय ने बीसीसीआई और आईपीएल के निलंबित अध्यक्ष ललित मोदी को भी सम्मन भेजे थे। ये सम्मन ब्रिटेन स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप के साथ 90 करोड़ रुपए के कथित संदिग्ध लेन-देन के मामले में भेजे गए हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें