प्रसारण का अधिकार 'नियो चैनल' को

शुक्रवार, 16 मई 2008 (11:29 IST)
भारत-पाकिस्तान और मेजबान बांग्लादेश के बीच आठ जून से शुरू हो रही त्रिकोणीय क्रिकेट सि‍रीज का प्रसारण खेल चैनल 'नियो क्रिकेट' पर किया जाएगा।

आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टूर्नामेंट के सभी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के सीधे प्रसारण का अधिकार नियो क्रिकेट के पास होगा।

चैनल भारत, पश्चिम एशिया, सिंगापुर, हांगकांग, जापान, ताईवान, कोरिया, बांग्लादेश और श्रीलंका में मैचों का प्रसारण करेगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें