फील्डिंग पर ध्यान देने की जरूरत-गंभीर

शनिवार, 9 अप्रैल 2011 (14:51 IST)
आईपीएल सीजन चार के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों महज दो रनों से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि टीम को अपनी फील्डिंग सुधारने की बेहद जरूरत है।

मेजबान सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाए जिसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी और उसे महज दो रन से मैच गँवाना पड़ा।

गंभीर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली। गेंदबाजी काफी अच्छी थी और तीन बार कैच छोड़ने के अलावा फील्डिंग भी बेहतर थी। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन मैच के दौरान तीन बार कैच छूटे। टीम को कैच टपकाने की अपनी आदत छोड़नी होगी।

इस मैच में महज दो विदेशी खिलाड़ियों को खेलाने के सवाल पर गंभीर ने कहा कि उनके पास पहले से ही काफी स्पिनर हैं और हमने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैच खेला।

नाइटराइडर्स ने इस मैच में जैकस कैलिस और इयोन मोर्गन के रूप में केवल दो विदेशी खिलाड़ी उतारे थे। नाइटराइडर्स के लिए महत्वपूर्ण 54 रन बटोरने वाले कैलिस के लिए गंभीर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में माहिर हैं और उनका टीम में रहना फायदेमंद है।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत के बेटे और 64 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले 'मैन ऑफ द मैच' अनिरूद्ध श्रीकांत ने कहा कि उन्होंने टीम से ओपनिंग करने के लिए अपील की थी।

छठे नंबर पर खेलने वाले अनिरूद्ध ने कहा मैं टीम के लिए ओपनिंग करना चाहता था और मैंने सीजन के शुरू होने से पहले ही टीम के मालिक को कहा था कि मैं ओपनिंग करने का इच्छुक हूँ। उन्होंने कहा मैं फिलहाल खेल का मजा लेना चाहता हूँ और मेरा कोई टारगेट नहीं है और मुझे लगता है कि मैं जैसे खेल रहा हूँ वह करियर के लिए सही राह है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम में विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि यहाँ विकेट पल-पल मिजाज बदलने वाली थी और मिडल ओवर में लगा कि 150 से 160 का स्कोर काफी अच्छा टारगेट है। हालाँकि उनका खेल काफी नियंत्रित था लेकिन विकेट की धीमी गति के कारण रन बनाना काफी मुश्किल था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें