न्यू साउथवेल्स के गेंदबाज आरोन बर्ड की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण शिकायत की गई है। मैच अंपायरों ने शिकायत की है कि फोर्ड रेंजर कप के मैचों के दौरान आरोन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों के तहत एक ही सत्र में यदि 21 दिन के भीतर तीन अलग- अलग अंपायर किसी गेंदबाज की शिकायत करते हैं तो उसके गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा की जाएगी।
इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को समीक्षा रिपोर्ट भेजी जाएगी। रिपोर्ट के मिलने तक खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध होगा लेकिन उसका एक्शन अवैध पाए जाने पर उस पर अंतर प्रांत प्रतियोगिताओं के लिए 90 दिन का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।