बांग्लादेश की इंडीज पर मजबूत बढ़त

सोमवार, 13 जुलाई 2009 (13:23 IST)
तामिम इकबाल के करियर के पहले टेस्ट शतक के दम पर बांग्लादेश ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पाँच विकेट पर 321 रन का स्कोर बनाकर वेस्टइंडीज पर शिकंजा कस लिया।

तामिम ने वेस्टइंडीज की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए लगभग साढ़े पाँच घंटे की अपनी पारी में 243 गेंद का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से 128 रन बनाए। बांग्लादेश ने तामिम की पारी की मदद से चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 252 रन की बढ़त बना ली थी।

अंतिम सत्र में हालाँकि बांग्लादेश का मध्यक्रम लड़खड़ाया लेकिन साकिब अल हसन (नाबाद 26) और मुशफिकुर रहीम (नाबाद 28) ने छठे विकेट के लिए नाबाद 54 रन जोड़कर पारी को संभाला। इससे पहले तामिम ने ऑफ स्पिनर रेयान आस्टिन की गेंद पर एक रन के साथ 206 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

बांग्लादेश का यह बल्लेबाज हालाँकि दो बार भाग्यशाली रहा, जब 30 रन के स्कोर पर डैरन सैमी की गेंद पर पहली स्लिप में फ्लायड रीफर और 76 रन के स्कोर पर आस्टिन की गेंद पर ओमार फिलिप्स ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। उन्होंने इमरुल कायेस (24) के साथ पहले विकेट के लिए 82 जबकि जुनैद सिद्दीकी (78) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन जोड़े।

बांग्लादेश की टीम हालाँकि 16 गेंद में नौ रन के अंदर सिद्दीकी, मोहम्मद अशरफुल और रकीबुल हसन के विकेट गँवाकर संकट में घिर गई लेकिन साकिब और रहीम ने उसे दबाव से निकाल दिया।

सिद्दीकी ने चार घंटे की अपनी पारी में 119 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अंतिम सत्र में तेजी से रन जोड़ने के प्रयास में वे सैमी की गेंद पर गली में लपके गए। इसके बाद केमार रोच ने अशरफुल (03) को पगबाधा आउट किया जबकि रकीबुल को सैमी ने 18 रन पर बोल्ड कर दिया।

इससे पहले सुबह बिना कोई विकेट खोए 26 रन से आगे खेलने उतरे बांग्लादेश को तामिम और कायेस ने अच्छी शुरुआत दिलाई और वेस्टइंडीज की 69 रन की बढ़त को पीछे छोड़ा। तामिम ने सैमी की गेंद को मिड विकेट पर एक रन के लिए खेलकर 72 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद जल्द ही कायेस आस्टिन की गेंद पर पैवेलियन लौट गए।

तामिम और सिद्दीकी ने लंच और चाय के बीच के सत्र में बांग्लादेश को कोई झटका नहीं लगने दिया और उसका स्कोर एक विकेट पर 200 रन तक पहुँचाया। चाय के बाद बांग्लादेश ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन 20 मिनट बाद ही तामिम का विकेट गँवा दिया जो मिडऑन पर कैच देकर आउट हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें