तामिम इकबाल और जुनैद सिद्दीकी ने मंगलवार को यहाँ भारत के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े जो बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
बांग्लादेश की तरफ से इससे पहले का रिकॉर्ड मोहम्मद अशरफुल और मुशफिकुर रहीम के नाम पर था, जिन्होंने जुलाई 2007 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में छठे विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की थी।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी आफताब अहमद और अशरफुल ने दिसंबर 2004 में निभाई थी। तब इन दोनों ने पाँचवें विकेट के लिए 115 रन जोड़े थे।
जहाँ तक बांग्लादेश की तरफ से इससे पहले दूसरे विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का सवाल है तो वह 187 रन की थी जिसे हबीबुल बशर और शहरयार नफीस ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2005-06 में फातुल्लाह में निभाई थी।
तामिम ने 151 रन बनाए जो उनका सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल जुलाई में किंग्सटन में 128 रन बनाए थे। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले तामिम बांग्लादेश के तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक मैच में शून्य और शतक बनाया।
तामिम ने केवल 101 गेंद पर शतक पूरा किया, जो बांग्लादेश की तरफ से नया रिकॉर्ड है। उन्होंने मुशफिकुर रहीम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने चटगाँव में पिछले मैच में 112 गेंद पर शतक जमाया था। (भाषा)