बांग्लादेश पर जुर्माना, नफीस को फटकार

पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान धीमी ओवर गति के चलते बांग्लादेश पर जुर्माना जबकि विज्ञापन होर्डिंग को लात मारकर नुकसान पहुँचाने पर शहरयार नफीस को फटकार लगाई गई।

आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक मोहम्मद अशरफुल की टीम 13 अप्रैल को हुए मुकाबले में निर्धारित समय में एक ओवर कम डाल पाई, जिस पर मैच रैफरी माइक प्रॉक्टर ने टीम पर जुर्माना लगाया।

आईसीसी की आचार संहित के मुताबिक अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर करने में असमर्थ रहती है तो उसके खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पाँच प्रतिशत जबकि कप्तान पर इससे दुगना जुर्माना लगाया जाता है। कप्तान अशरफ पर मैच फीस का दस फीसदी जबकि बाकी खिलाड़ियों पर पाँच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

एक अन्य घटना के तहत नफीस को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 1.2 को तोड़ने का दोषी पाया गया, जो क्रिकेट सामान या कपड़े मैदान उपकरण या सामान और फिटिंग को नुकसान पहुँचाने से संबंधित है।

पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर में नफीस गेंद को रोकने में नाकाम रहे थे, जिसके बाद उन्होंने एक विज्ञापन होर्डिंग को लात मारकर नुकसान पहुंचाया था।

लाहौर में 14 अप्रैल को टीम होटल में हुई सुनवाई में इस सलामी बल्लेबाज ने अपना दोष स्वीकार कर लिया। प्रॉक्टर ने कहा शहरयार तीसरी बार गेंद को रोकने में नाकाम रहा था और जाहिर है वह थोड़े हताश थे क्योंकि बांग्लादेश श्रृंखला में बने रहने के लिए खेल रहा था और यह काफी अहम मैच था।

उन्होंने कहा लेकिन फिर भी खिलाड़ियों को मैदान पर ऐसा उदाहरण पेश नहीं करना चाहिए। शहरयार ने दोष स्वीकारा घटना के लिए माफी माँगी और इसे न दोहराने का वायदा किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें