बादशाहत बरकरार रखने की कोशिश

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (13:28 IST)
भारतीय सरजमीं पर पहले ट्वेंटी-20 मुकाबले में महेंद्रसिंह धोनी के विश्व चैंपियन कल ब्राबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर दनादन क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित करने के लिए बेकरार होंगे।

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की दूधिया रोशनी में दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में दोनों टीमों को ट्वेंटी-20 के इस मुकाबले में काफी कुछ साबित करना होगा।

धोनी और उनके साथी खिलाड़ी यह दिखाने के लिए बेताब होंगे कि दक्षिण अफ्रीका में विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप में मिली खिताबी जीत और 50 ओवरों के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मिली जीत कोई इत्तेफाक नहीं थी।

लेकिन मेजबान ने इस शिकस्त को भुलाकर भारत को पछाड़ते हुए उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलकर सात मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला अपने नाम की। हालाँकि दो दिन पहले अंतिम वनडे में उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम ने इस आखिरी वनडे में दो विकेट से जीत दर्ज की। इससे कल होने वाले मुकाबले के लिए खिलाड़ी श्रृंखला गँवाने के गम को भुलाकर इसमें शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें