बिना किसी दबाव के काम करेगें-फारूख

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की अपील की सुनवाई के लिए गठित पंचाट के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आफताब अख्तर ने कहा कि वह किसी दबाव में आकर काम नहीं करेंगे और सबूतों के आधार पर फैसला देंगे।

फारूख ने कहा कि अपीलीय पंचाट बिना किसी दबाव के स्वतंत्र तरीके से काम करेगा। हम दोनों पक्षों की निष्पक्ष सुनवाई करेंगे। अंतिम फैसले तक पहुँचने से पहले हम दोनों पक्षों के साक्ष्यों पर भी गौर फरमाएंगे।

गौरतलब है कि तीन सदस्यीय इस पंचाट में फारूख के अलावा पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और मुख्य चयनकर्ता हसीब अहसान और पूर्व संघीय मंत्री सलमान तसीर भी शामिल हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शोएब पर अनुशासनहीनता के आरोप में पाँच वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है। शोएब ने इस प्रतिबंध को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताते हुए इसके खिलाफ अपील की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें