भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वह पाकिस्तान में अगले वर्ष प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव करने को तैयार है।
बीसीसीआई ने पहले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अक्टूबर 2009 में करने का यह कहते हुए विरोध किया था कि उसकी तारीख ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के साथ टकरा रही है।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि यदि अन्य बोर्ड भी कुछ लचीला रुख अपनाएँ तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय टूर्नामेंट में मामूली बदलाव करने को तैयार है। इस बात पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है कि सभी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल अन्य देशों के बोर्ड यदि थोडा लचीला रुख अपनाएँ तो हम भी अपने क्रिकेट कार्यक्रम में बदलाव करने को तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगले वर्ष 25 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक आयोजित चैंपियंस ट्वंटी-20 लीग के आयोजन की तारीखों में परिवर्तन करना पड़ेगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए अन्य टूर्नामेंटों की तारीखों में परिवर्तन कराने के लिए इससे संबंधित बोर्डो को तैयार करने के लिए उन देशों की यात्रा कर सकते हैं।
वेबसाइट के अनुसार आईसीसी सूत्रों ने कहा कि लोर्गट का कार्य बहुत मुश्किल है लेकिन वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके अंदर सामान्य सहमति बनाने की क्षमता है।