बीसीसीआई के समर्थन में पीसीबी कूदा

सोमवार, 4 जून 2007 (12:18 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी के एक दिन बाद मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वह भारत की प्रस्तावित कार्रवाई का समर्थन करेगा।

विश्वस्त सूत्रों ने समाचार पत्र 'द न्यूज' को बताया कि अगर जून में होने वाली आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में बीसीसीआई आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय करता है तो पीसीबी इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करेगा।

बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने वेस्टइंडीज के बारबडोस में फाइनल मैच देखने के बाद सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि आईसीसी पर अफसरशाही हावी है। उसने सदस्य देशों के खर्चे पर कर्मचारियों की भीड़ जुटा रखी है। उसमें कुप्रबंध की वजह से एक सीधा सादा खेल इतना जटिल हो गया है।

भारतीय बोर्ड आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की जून में होने वाली बैठक में अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुलीप मेंडिस ने भी संकेत दिया है कि वह भारत के ऐसे किसी भी कदम का स्वागत करेंगे।

गौरतलब है कि विश्व कप के दौरान टिकटों की ज्यादा कीमतें, खाली स्टेडियम और खराब व्यवस्था के कारण आईसीसी की काफी आलोचना हुई थी। स्पीड ने बाद में कहा था कि भविष्य में विश्व कप के कार्यक्रम छोटे होंगे।

भारत 2011 में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और भारत विश्व कप के छोटे कार्यक्रम का समर्थन करेगा। बीसीसीआई आईसीसी के भविष्य के कार्यक्रम और पैसे के मुद्दों पर सीधे टकराव के मूड में है। पाकिस्तान भी आईसीसी से इंग्लैंड दौरे के दौरान ओवल टेस्ट विवाद के बाद से खफा है।

शाह ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर पहले अपने बोर्ड के अंदर विचार-विमर्श करेंगे। बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करेगा कि बाकी बोर्डों का रुख कैसा है। सूत्रों ने बताया पीसीबी किसी एशियाई या अफ्रीकी को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव का समर्थन करेगा।

इस बीच पीसीबी के मीडिया निदेशक डॉ. अहसान मलिक ने कहा कि अभी तक इस मामले में बोर्ड के अंदर कोई बातचीत नहीं हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें