बीसीसीआई ने आगामी एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का एक मैच मोहाली में आयोजित करने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग ठुकरा दी है।
पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, उन्होंने (बीसीसीआई) खेद जताया है कि उनकी मान्यता प्राप्त इकाइयों को मैच आवंटित करने के लिए रोटेशन की नीति है और इसके तहत एकदिवसीय श्रृंखला के स्थलों का फैसला पहले ही कर लिया गया है।
पाकिस्तान की टीम तीन एकदिवसीय और दो ट्वेंटी20 मैच खेलने के लिए दिसंबर के आखिरी पखवाड़े में भारत दौरे पर जाएगी। पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एक मैच मोहाली में आयोजित करवाने के लिए कहा था, क्योंकि वह पाकिस्तान के करीब है और वहां बाघा सीमा से सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे। (भाषा)