पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक अपने टेस्ट कॅरियर की मियाद बढ़ाने की कोशिश के तहत आगामी दिनों में इंग्लिश लीग क्रिकेट और घरेलू मैचों में अपना ध्यान लगाएँगे।
इंजमाम ने कहा कि उनका एंजेट इंग्लैंड के क्लबों से बातचीत कर रहा है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने का भी मन बनाया है।
इंजमाम ने कहा दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिये 25 सितंबर से पाकिस्तान का दौरा करेगी, जबकि हम नवंबर में तीन टेस्ट खेलने के लिए भारत का दौरा करेंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान आएगी। मैं इन मैचों में टेस्ट टीम में खेलने का इच्छुक हूँ क्योंकि ये सभी अच्छी टीमें हैं।
37 वर्षीय इस बल्लेबाज ने विश्व कप के शुरुआती चरण में टीम के बाहर होने पर एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास और कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखने के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा मैंने वनडे से इसलिये संन्यास लिया ताकि चयनकर्ता युवाओं को मौका दे सकें, लेकिन मुझे अभी भी क्रिकेट खेलने में मजा आता है और टेस्ट मैच वाकई एक चुनौती हैं। इंजमाम ने कहा कि वह लीग और घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी फिटनेस और फार्म साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा बाकी सब चयनकर्ताओं पर निर्भर है। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूँ और अपनी फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखने के लिए मैं घरेलू क्रिकेट खेलूँगा।