जमैका पुलिस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया है, जो आज से शुरू हो रही कोरोनर की जाँच का विषय होगा।
किंग्स्टन में होने वाली जाँच का मकसद है कि 58 वर्षीय कोच की मौत के पीछे किसी व्यक्ति का हाथ तो नहीं था। वूल्मर को पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद 18 मार्च को अपने होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था।
जमैका कांस्टेबुलरी फोर्स के ड्वेन जेक्स ने टेलीफोन साक्षात्कार में कहा इसमें काफी अटकलें लगाई जा रही है और इन्हीं अटकलों के कारण हम यह जाँच करा रहे हैं।
जेक्स ने कहा कि इस जाँच के लिए कांफ्रेस सेंटर में 50 व्यक्तियों के पूछताछ की उम्मीद है, जिसमें दो महीने से ज्यादा का समय लग सकता है।