बोर्ड को टीडीएस पर आयकर का नोटिस

शुक्रवार, 16 मई 2008 (23:16 IST)
आयकर विभाग ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि उन्होंने खिलाड़ियों को अनुबंध राशि देने से पहले स्त्रोत पर कटौती (टीडीएस) क्यों नहीं की है।

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार नोटिस कुछ समय पहले नोटिस जारी किया था और इस बाबत आगे की जाँच चल रही है क्योंकि मंत्रालय के लिए सभी जगहों से टीडीएस से संबंधित जानकारियाँ हासिल करना अनिवार्य होता है।

सूत्रों ने कहा कि नोटिस रोजमर्रा की पक्रिया का हिस्सा था। क्रिकेट की सबसे अमीर संस्था बीसीसीआई को कर देने पर छूट है।

वेबदुनिया पर पढ़ें