भज्जी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका

शुक्रवार, 16 मई 2008 (22:45 IST)
भारतीय टीम के अपने साथी एस. श्रीसंथ को थप्पड़ मारने के कारण पाँच एकदिवसीय मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए प्रतिबंधित तुनकमिजाज ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने शुक्रवार को यहाँ गुरुद्वारे में मत्था टेका।

हरभजन सफेद टी-शर्ट और ट्रॉउजर में अपने दोस्त के साथ अपने गृहनगर जालंधर से मोहाली जिले के सोहना गाँव के गुरुद्वारा शहीदाँ दा पहुँचे और मत्था टेका।

कुछ मीडियाकर्मियों ने हरभजन के यहाँ पहुँचने पर उन्हें घेर लिया और सवाल करने चाहे, लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें