भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट खेलने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ से मंगलवार की शाम को कानपुर पहुँच गई।
दोनों टीमों के यहाँ के लैंडमार्क होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। होटल में और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर दिए गए हैं। होटल की तीनों मंजिलों को प्रशासन ने सील कर दिया। दोनों टीमों को लखनऊ से बस द्वारा सड़क मार्ग से लाने के लिए कानपुर पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी फोर्स सहित लखनऊ गए थे।
उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ही टीमें नौ और दस अप्रैल को ग्रीन पार्क मैदान में नेट अभ्यास के लिए उतरेंगी। तीसरा टेस्ट 11 अप्रैल से खेला जाना है।
दिन के पहले सत्र में भ्रमणकारी दक्षिण अफ्रीका तथा दूसरे सत्र में भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को भारत की टीम पहले सत्र में जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे सत्र में अभ्यास करेंगी।
इस बीच जिला एवं पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुँचकर वहाँ चल रही तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टेडियम के अंदर तथा बाहर सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किए गए हैं।
पिच तथा कन्ट्रोल कमेटी के चेयरमैन दलजीतसिंह ने आज दूसरे दिन भी ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुँचकर क्यूरेटर शिवकुमार के साथ पिच का मुआयना किया।