भारत का क्रिकेट भविष्य उज्जवल:कपिल

बुधवार, 7 जनवरी 2009 (11:20 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के क्रिकेट भविष्य को उज्जवल बताते हुए उम्मीद जताई कि देश की क्रिकेट टीम नए साल में कामयाबियों की नई मंजिलें तय करेगी।

कपिल ने मंगलवार को अपने 50वें जन्मदिन पर कहा कि आप सब जानते हैं कि मेरी जान क्रिकेट में बसी है। मेरी शुभकामना है कि नए साल में भारतीय क्रिकेट सफलता के नए मुकाम पर पहुँचे।

उन्होंने कहा कि मैं देश के हर क्रिकेटर को अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। देश के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कपिल की कप्तानी में ही 1983 में भारत ने विश्व कप जीता था। कपिल ने टेस्ट मैचों में 431 विकेट लिए और 5248 रन बनाए। उन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी 253 विकेट लिए और 3783 रन अपने नाम के आगे चस्पा किए।

कपिल के दोस्तों ने कहा कि मुझजे यह पता नहीं था कि मेरे कुछ मित्रों ने मेरे लिए एक पार्टी का इंतजाम किया है। इस पार्टी का न्योता देकर उन्होंने मुझे 'सरप्राइज' दिया। वैसे मैं बता दूँ कि मेरे घर 16 जनवरी को एक जश्न का आयोजन रखा है क्योंकि इस दिन मेरी बेटी का जन्मदिन है।

वेबदुनिया पर पढ़ें