क्रिकेटर युवराजसिंह को लंबे समय के बाद मैदान पर बल्ला घुमाते देखने की उनके प्रशंसकों की ख्वाहिशों पर शनिवार को यहां भारी बारिश ने पानी फेर दिया और एक गेंद फेंके बिना न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ट्वेंटी20 मैच रद्द करना पड़ा।
विशाखापत्तनम के स्टेडियम में होने वाले पहले ट्वेंटी20 मैच को क्रिकेटर युवराजसिंह की वापसी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा था। इसके अलावा भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह भी लंबे समय के बाद टीम में वापसी को लेकर काफी उत्साहित थे।
सुबह से ही साफ आसमान और खिली धूप से किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था कि बारिश के कारण मैच में खलल पड़ सकता है, लेकिन शाम को मैच शुरू होने से पहले हल्की वर्षा के कारण मैच के तय समय सात बजे को आठ बजे किया गया।
उसके बाद मैच के समय को 10 बजकर 15 मिनट किया गया, जिसमें दोनों टीमों के लिए कम से कम पांच-पांच ओवर खेलना आवश्यक था, लेकिन जब वर्षा देर तक नहीं रुकी तो करीब आठ बजकर 45 मिनट पर मैच को रद्द करने का निर्णय किया।
इस मैच के रद्द होने से चारों ओर क्रिकेटप्रेमी ही नहीं, बल्कि इस मैच को अपने क्रिकेट करियर की दूसरी और नई पारी के तौर पर देख रहे क्रिकेटर युवराजसिंह और यहां उनकी हौसलाअफजाई करने आए उनके करीबी दोस्तों को भी काफी निराशा हुई।
विश्वविजेता टीम के क्रिकेटर युवराज ने भी मैच शुरू होने से पहले कहा था कि यह मुकाबला उनके लिए बहुत अहम है और वे अब मैदान पर उतरने का और इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, दवा की बजाय दुआओं का ही असर है कि वे मैदान पर उतर रहे हैं, हालांकि उनके इस सपने को शायद थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज का दूसरा और आखिरी ट्वेंटी20 मैच अब मंगलवार को सात बजे खेला जाएगा, हालांकि अगर वर्षा ने खलल नहीं डाला, तब ही यह मैच भी संभव हो पाएगा। ज्ञातव्य है कि इसके बाद भारत को श्रीलंका में ट्वेंटी20 विश्वकप खेलना है। (वार्ता)