भारत-पाक के मैच पर दूरदर्शन

गुरुवार, 14 जून 2007 (18:42 IST)
निजी प्रसारक निम्बस ने कहा कि वह पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी पाँच एक दिवसीय मैचों के फीड दूरदर्शन के साथ बाँटेगा।

चैनल ने श्रृंखला के दौरान पांच भाषाओं में क्रिकेट कमेंट्री के प्रसारण के लिए चार क्षेत्रीय चैनलों से भी करार किया है।

निम्बस ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि हिन्दी में कमेंट्री के लिए सब टीवी से, तमिल के लिए सन न्यूज, तेलुगू के लिए जैमिनी न्यूज और कन्नड़ के लिए उदय वर्थालुगू चैनल से करार किया गया है।

कंपनी का चैनल नियो स्पोर्ट्स अंग्रेजी कमेंट्री के साथ मैचों का प्रसारण करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें