अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने से रोमांचित अभिमन्यु मिथुन ने अपने चयन को अपनी कड़ी मेहनत का इनाम बताया जबकि पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले और गुंडप्पा विश्वनाथ ने इस चयन की प्रशंसा की।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 फरवरी को नागपुर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल होने के बाद मिथुन ने कहा कि वह इससे काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।
इंदौर में दुलीप ट्रॉफी खेल रहे मिथुन ने बताया कि मैं सचमुच खुश हूँ। मैं बता नहीं सकता कि मुझे कैसा लग रहा है। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सत्र में प्रथम श्रेणी में आगाज किया। उन्होंने कहा भारत के लिए खेलने का मौका मिलना मेरी कड़ी मेहनत और प्रदर्शन का इनाम है।
मिथुन का प्रदर्शन शानदार रहा और वह रणजी ट्रॉफी में 47 विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने कल दुलीप ट्रॉफी के मुकाबले में मध्य क्षेत्र के खिलाफ तीन विकेट चटकाकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अपनी क्षमता का सबूत दिया।
हालाँकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने को तैयार है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अपने पहले मैच के बारे में सोच रहे हैं।
मिथुन ने कहा कि मैं एक बार में ही एक मैच पर ध्यान लगाऊँगा। मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूँगा और अपनी गेंदबाजी में सुधार करूँगा। अगर मैं ऐसा करूँगा तो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊँगा।
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने भी मिथुन के चयन पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने सही फैसला किया है। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विश्वनाथ ने भी मिथुन के चयन को सही करार दिया है। (भाषा)