भारतीय महिला क्रिकेट टीम बाल शिक्षा से जुड़ी

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013 (18:20 IST)
FILE
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने कोलाबा प्राइमरी म्युनिसिपल मराठी स्कूल में आईसीसी द्वारा प्रायोजित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

भारतीय टीम रूम टू रीड मुहिम के समर्थन में यहां आई थी। यह मुहिम एशियाई और अफ्रीकी देशों में लैंगिक समानता और साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।

महिला विश्वकप 2013 के मेजबान शहरों में से एक मुंबई में सामाजिक सरोकार की बानगी देते हुए आईसीसी रूम टू रीड मुहिम का समर्थन कर रही है। भारतीय कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने स्कूल के छात्रों के साथ समय बिताया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें