भारत की महिला क्रिकेट टीम 23 जून से इंग्लैंड में होने वाले चार देशों के ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेगी। इसमें भारत और मेजबान इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी शिरकत करेंगी।
राउंड रोबिन आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में पहले ट्वेंटी-20 श्रृंखला खेली जाएगी, जिसमें भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 जून को बिलेरिके में खेलेगी। इसके बाद वह 25 जून को क्लिफटन में न्यूजीलैंड से जबकि इसके एक दिन बाद टाटन में इंग्लैंड से भिड़ेगी। तीसरे स्थान का प्लेआफ और फाइनल 27 जून को खेला जाएगा।
इन चारों देशों के बीच इसके बाद 30 जून से राउंड रॉबिन आधार पर होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी जिसका फाइनल सात जुलाई को होगा।
इंग्लैंड ने इन दोनों श्रृंखलाओं के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। एरेन ब्रिंडल ने पांच साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी की है। ब्रिंडल ने 2006 में अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिएअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुछ समय तक दूर रहने का फैसला किया था।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है - चालरेट एडवर्डस (कप्तान), जेनी गुन, एरेन ब्रिंडल, कैथरीन ब्रंट, होली कोलविन, डेनियल हेजेल, हीदर नाइट, लिडिया ग्रीनवे, लारा मार्श, अन्या स्रुबसोले, क्लेरी टेलर, सराह टेलर (विकेटकीपर), फ्रैन विल्सन और डेनियल वायट। (भाषा)