ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उनके देश में भारतीयों पर हो रहे हमलों को पीड़ादायक करार देते हुए कहा कि उनके देशवासियों को न सिर्फ भारत बल्कि वहाँ के लोग बहुत पसंद हैं और उनका यह देश उन्हें खुले दिल से स्वीकार करता है।
कोहनी के ऑपरेशन के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर चल रहे ली ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमले पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उससे मुझे बहुत पीड़ा पहुँची। लेकिन हम किसी भी आयु वर्ग के भारतीयों को तहेदिल से स्वागत करते हैं। वह पढ़ने के लिए आएँ या पर्यटक बनकर हम खुले दिल से उन्हें स्वीकार करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ महीनों से भारतीयों पर लगातार हमले हो रहे हैं लेकिन ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई जनता भारत और भारतीयों को चाहती है।
उन्होंने कहा कि मैं भारतीय को लोगों यह साफ कर देना चाहता हूँ कि हम ऑस्ट्रेलियाई भारत देश ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई आने वाले भारतीय छात्रों और भारतीय लोगों से भी प्यार करते हैं और उनका हमारे देश में स्वागत है।
इस बीच ली ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे चरण में खेल पाएँगे या नहीं इस बारे में अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि यह इस पर निर्भर करेगा की कि कोहनी की स्थिति कैसी है। मैं अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहा हूँ और देखना है कि इसके बाद क्या होता है। संभावना है कि मैं 23 फरवरी तक गेंदबाजी शुरू कर दूँगा। यह धीमी प्रक्रिया है। (भाषा)