भारतीयों पर हमलों से पीड़ा हुई-ली

गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (15:59 IST)
FILE
भारत को अपना ‘दूसरा घर’ बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उनके देश में भारतीयों पर हो रहे हमलों को ‘पीड़ादायक’ बताते हुए गुरुवार को यहाँ आशा जताई कि सरकार जल्द ही इन पर काबू पाने में सफल रहेगी।

ली ने कहा कि जो कुछ हो रहा है वह पीड़ादायक है, लेकिन मैं यह नहीं मानता कि यह नस्लीय हमले हैं। मुझे विश्वास है कि सरकार जल्द ही इस मसले को सुलझाने में सफल रहेगी। इस तूफानी गेंदबाज ने वादा किया कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों का पहले की तरह तहेदिल से स्वागत होगा और वे अपने देशवासियों से भी इसके लिए अपील करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं पहले भी यह बात कह चुका हूँ और अब भी वही दोहरा रहा हूँ कि ऑस्ट्रेलियाई जनता भारतीयों को बहुत चाहती है। हम किसी भी आयु वर्ग के भारतीयों को तहेदिल से स्वागत करते हैं। वे पढ़ने के लिए आएँ या पर्यटक बनकर हम खुले दिल से उन्हें स्वीकार करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ महीनों से भारतीयों विशेषकर छात्रों पर पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन ली ने कहा कि भारतीय लोगों को उनके देश में आने को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय लोगों से यह साफ कर देना चाहता हूँ कि हम ऑस्ट्रेलियाई भारत देश ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया आने वाले भारतीय छात्रों और भारतीय लोगों से भी प्यार करते हैं और उनका हमारे देश में स्वागत है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें