पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सलीम मलिक को उम्मीद है कि उनके खिलाफ आजीवन प्रतिबंध दो महीनों के अंदर हटा लिया जाएगा।
इस प्रतिबंध के खिलाफ मलिक की याचिका को निचली अदालत ने नामंजूर कर दिया था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत को निर्देश दिया है कि वह याचिका की सुनवाई करे और दो महीनों के अंदर फैसला सुनाए।
मलिक ने कहा मुझे उम्मीद है कि दो महीनों के भीतर अदालत प्रतिबंध के खिलाफ फैसला दे देगी। मैं बेगुनाह हूँ। यह मामला काफी लंबा खिंच गया, मगर अब मुझे इसका अंत नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा खिलाड़ी के रूप में मेरा करियर तो खत्म हो चुका है। मैं अब कोचिंग शुरू करना चाहता हूँ, ताकि क्रिकेट ने मुझे जो कुछ दिया है, उसका कम से कम एक हिस्सा उसे लौटा सकूँ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एक जाँच में मलिक को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। इसके बाद पीसीबी ने मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। 45 वर्षीय मलिक 12 टेस्ट और 34 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं।