पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शोएब मलिक और यूनुस खान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से नाता जोड़ लिया।
उनके अलावा आईपीएल से अनुबंधित होने वालों में पाकिस्तान के ही मोहम्मद आसिफ, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मॅक्कुलम भी शामिल हैं। आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने बताया कि अब तक 29 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने आईपीएल से अनुबंध किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष मोदी ने बताया कि आईपीएल में 44 दिनों में 59 मैच खेले जाएँगे जिसमें दो सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं। प्रतिदिन दो मैच होंगे, जिनकी शुरुआत शाम 5 और रात 8 बजे से विभिन्न केंद्रों पर होगी।
मोदी ने बताया कि आईपीएल से जुड़ने वाले सभी खिलाड़ियों को जनवरी 2008 में सभी के सामने पेश किया जाएगा। इसी समय सभी खिलाड़ियों को टोकन राशि दी जाएगी। सभी खिलाड़ियों को आईपीएल ने अपने स्तर पर संपर्क किया है और अनुबंध पर चर्चा की है।
उन्होंने तीन वर्ष का अनुबंध किया है। आईपीएल के टेलीविजन और मीडिया अनुबंध के बारे में मोदी ने कहा कि तीन कंपनियों ने इसके लिए पेशकश की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस टूर्नामेंट से एशिया कप जैसे टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यह स्पर्धा पाकिस्तान में अप्रैल-मई 2008 में होने वाली है। उन्होंने कहा कि आईपीएल एक घरेलू स्पर्धा की तरह है। क्या किसी घरेलू स्पर्धा के आयोजन से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा पर फर्क पड़ा है, इसलिए हमने कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अनुबंधित करने का प्रारूप रखा है, लेकिन एक समय में केवल चार ही खिलाड़ी खेल सकते हैं।